in , ,

बिहार : ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के नारों के बीच नड्डा ने डिजीटल रथों को किया रवाना

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब जोरशोर से जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को आत्मनिर्भर बिहार अभियान की शुरूआत की। इसके बाद प्रदेश कार्यालय से दर्जनों ‘आत्मनिर्भर बिहार रथ’ को भी रवाना किया। इन सभी रथों में एक बड़ा एलईडी लगा है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के किए गये जनहित के कामों को दिखाया गया है। साथ ही इस रथ में एक फॉर्म भी रखा गया है, जिसमें बिहार की जनता, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और क्या कुछ किया जा सकता है, फॉर्म के जरिए अपने विचार को सीधे पहुंचा सकते हैं।

इसके अलावा रथ के साथ मौजूद रहने वाले कार्यकर्ता से किसी भी सरकारी स्कीम के लाभ की जानकारी लेने के साथ, उसका लाभ उठाने की मदद भी ले सकते हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि लोगों से मिलने वाले सुझाव के आधार पर ही बिहार का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अभियान के तहत विभिन्न वर्गो के साथ पार्टी के प्रमुख नेता डिजिटल संवाद, टाउनहॉल, रथ सभा और जनसभा कार्यक्रम से भी संवाद स्थापित करेंगे। आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए प्रत्येक वर्ग की आकांक्षाओं को एकत्रित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी अभियान के दौरान सभी माध्यमों से प्राप्त हुए सुझावों को संग्रहित कर ‘आत्मनिर्भर बिहार संकल्प-पत्र’ बनाया जाएगा, जिसको भाजपा रोडमैप की तरह उपयोग करके, जनता के समर्थन और योगदान से अगले पांच सालों में बिहार को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी।

कैलाश चौधरी ने किया जैविक फसलों का निरीक्षण, गोबर और गोमूत्र पर शोध की अपील

मेरे बेटे ने मुझे डिजिटल युग में लॉन्च किया: उदित नारायण