पूर्व चैंपियन येलेना ओस्टापेंको ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, लातीविया ओस्टापेंको 2017 के बाद से पहली बार रोलां गैरों टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची है।
उन्होंने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी। ओस्टापेंको ने दूसरी सीड प्लिस्कोवा को एक घंटे नौ मिनट में पराजित किया।
पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 ओस्टापेंको को यहां गैर वरीयता दी गई है। उन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगले को मात दी थी।