होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने रविवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी घरेलू बिक्री 8.3 प्रतिशत बढ़कर 10,836 इकाई हो गई। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 10,010 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी थी।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, मार्केटिंग एंड सेल्स, वरिष्ठ वाइस प्रेसीडेंट और निदेशक राजेश गोयल ने कहा, “हमने बाजार की धारणा के अनुरूप सकारात्मक बिक्री की गति देखी और हमारे अक्टूबर के परिणाम हमारी योजना के अनुसार रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि अक्टूबर के मध्य में नवरात्रि से त्योहारी खरीदारी बढ़ी और कंपनी इस अवधि के दौरान अधिकतम डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
गोयल ने आगे कहा, “त्योहारी सीजन से पहले पेश किए गए हमारे मजबूत और फ्रेश प्रोडक्ट लाइन-अप का धन्यवाद और कई उपभोक्ता ऑफर जारी करते हुए हम इस मांग को दिवाली के माध्यम से जारी रखने की उम्मीद करते हैं, जिससे हमारे और उद्योग में बड़े पैमाने पर विकास देखा जाएगा।”
कंपनी ने कुल 84 इकाइयों का निर्यात किया।