ओडिशा सरकार ने मंगलवार को बजट 2021-22 की तैयारी के लिए समाज के विभिन्न वर्गो से सुझाव आमंत्रित किए हैं। सरकार ने बजट बनाने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आम लोगों, नागरिक समाज संगठनों, विभिन्न एडवोकेसी ग्रुप और अन्य हितधारकों से सुझाव मांगे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि यह सुविधा 22 दिसंबर से लेकर अगले वर्ष 21 जनवरी तक एक महीने के लिए उपलब्ध होगी।
वित्त विभाग बजट पूर्व परामर्शो को समाज के विभिन्न वर्गो के साथ आयोजित करता रहा है।
बजट 2021-22 की तैयारी की प्रक्रिया में विभाग ने सुझाव बजट वेब पोर्टल ‘बजट डॉट ओडिशा डॉट गव डॉट इन’ पर आमंत्रित किए हैं।