ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो, जो देश में कोविड -19 प्रकोप का केंद्र रहा है, वहां की प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर नोवल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन सख्ती को दोगुना किया जाएगा।
एक संवाददाता सम्मेलन में साओ पाउलो के आर्थिक विकास के पेट्रीसिया एलेन ने कहा कि गैर-जरूरी कारोबार फिर से 25 से 27 दिसंबर और 1 से 3 जनवरी के बीच बंद कर दिए जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक परिवहन, सुपरमार्केट, फार्मेसियों और बेकरी जैसी आवश्यक सेवाएं संचालित होंगी, लेकिन सीमित घंटों में ही उनका संचालन किया जाएगा।
एलेन ने कहा, “साओ पाउलो यह निर्णय वक्त की मांग को देखते हुए ले रहा है। यह पार्टियों या भीड़ एकत्र करने का समय नहीं है।”
गौरतलब है कि साओ पाउलो में कोविड -19 की मौतों की संख्या चार हफ्तों में 34 प्रतिशत बढ़ गई, जो अधिकारियों के लिए खतरे की घंटी की तरह है। ब्राजील में दर्ज 1,87,000 से अधिक मौतों में से राज्य का योगदान 45,395 कोविड -19 मौतों का रहा है।