कोरोना महामारी के बावजूद शिक्षा मंत्रालय देश भर के छात्रों के साथ पीएम मोदी की बातचीत यानी ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन करेगा। इस साल छात्रों के साथ पीएम की यह बातचीत वर्चुअल ऑनलाइन मोड में हो सकती है। परीक्षा का तनाव कम करने और छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम देश भर के छात्रों के साथ यह संवाद करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले देशभर के छात्रों के साथ चर्चा करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा की तैयारी और परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स और सुझाव देते हैं। साथ ही वह इस चर्चा के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों का मनोबल भी बढ़ाते हैं। बीते कुछ वर्षों से परीक्षा पर चर्चा नामक यह संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है।
कोरोना से पहले के हालात में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के बीच प्रधानमंत्री उपस्थित होकर उनसे चर्चा करते रहे हैं। प्रधानमंत्री व छात्रों के बीच होने वाले संवाद में दिव्यांग छात्रों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाता रहा है। इतना ही नहीं दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और प्रश्न करने का भी अवसर प्रदान किया जाता रहा है। पीएम मोदी की छात्रों के साथ परीक्षा-पे चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2018 से हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा के इस कार्यक्रम पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह वह वार्षिक संवाद है जिसका हर किसी को इंतजार है। परीक्षा की तैयारियों, सफलता के मंत्र, और करियर से जुड़े अहम सवालों के जवाब पाने के लिए हो जाइए तैयार। पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा के लिए सभी छात्र, अभिभावक व शिक्षक रजिस्ट्रेशन करें।
बोर्ड परीक्षाओं से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ छात्रों की ‘परीक्षा-पे चर्चा’ आयोजित की जाती है। छात्रों में भी इस चर्चा को लेकर काफी क्रेज है। इस वर्ष यह चर्चा फरवरी में प्रस्तावित है।
हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि यह चर्चा फरवरी के अंतिम हफ्ते में आयोजित की जा सकती है। इस चर्चा में भाग लेने वाले छात्र फिलहाल परीक्षा पर चर्चा का हिस्सा बनने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस चर्चा में शामिल होने के लिए पंजीकरण का कार्य शुरू किया जा चुका है। कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्र परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है।
चर्चा में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए एक लेखन प्रतिस्पर्धा भी रखी गई है। इसमें 2050 प्रतिभागितों को पुरस्कृत किया जाएगा। छात्रों को पीएम मोदी से प्रश्न पूछने का अवसर भी मिलेगा।