भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले सामने आए हैं। वही रविवार को कोरोना के 2,828 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। साथ ही, 25 लोगों की मौत के साथ देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,611 हो गई।
इस बीच, सक्रिय कोरोना मामले भी बढ़कर 17,698 हो गए हैं, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 2,070 रोगियों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,13,440 हो गई। इस प्रकार देश की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,78,267 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल टेस्टों की संख्या बढ़कर 85 करोड़ से अधिक हो गई।
सोमवार की सुबह तक, टीकाकरण कवरेज 193.31 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,45,16,503 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।