in

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या, चुनावी सभा में हुए हमले ने ली जान

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन हो गया है. 67 साल के शिंजो आबे पर आज एक हत्यारे ने उस वक्त दो गोलियां चलाईं, जब वे जापान के शहर नारा की एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन लाख कोशिशों के बांवजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता थे. प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो आबे की हत्या पर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने आबे के सम्मान में कल यानी 9 जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान भी किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने आबे की हत्या पर दुख जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, “मैं अपने सबसे प्रिय मित्रों में शामिल शिंजो आबे की दुखद मौत से बेहद शोक और सदमे में हूं. वे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय स्टेट्समैन, शानदार नेता और कुशल प्रशासक थे. उनका पूरा जीवन जापान और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर था.”

शिंजो आबे ने जापान के शहर नारा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित चुनावी नुक्कड़ सभा में भाषण देना शुरू ही किया था कि हत्यारे ने उन्हें पीछे से दो गोलियां मार दीं. इनमें से एक गोली उनके सीने में और दूसरे गर्दन में लगी. हमले के फौरन बाद ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हत्यारे को अपनी गिरफ्त में ले लिया. बाद में पता चला कि 41 साल के इस हत्यारे का नाम तेत्सुया यामागामी (TetsuyaYamagami) है. यह भी पता चला कि वह नारा का स्थानीय नागरिक है और जापान के समुद्री सुरक्षा बल में काम कर चुका है. लेकिन अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यामागामी ने शिंजो आबे पर हमला क्यों किया. उसने जिस पिस्तौल से हमला किया उसे होममेड शॉटगन बताया जा रहा है.

शिंजो आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में एक माने जाने वाले जापान में यह हमला हैरान करने वाला है. जापान में बंदूक नियंत्रण के सख्त कानून लागू हैं. इससे पहले जापान में राजनीतिक हिंसा का भी कोई इतिहास नहीं रहा है. ऐसे में शिंजो आबे जैसे बड़े राजनेता पर यह हमला बेहद चौंकाने वाला है.

-Financial Express.

बिग बी लॉन्च करेंगे ‘पोन्नियिन सेलवन-पार्ट1’ का हिंदी टीजर

आईएनएस तरकश की – लंबी दूरी की विदेशी तैनाती