पिछले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई लायंस के खिलाफ मिली पहली जीत के बाद बेंगलुरु स्मैशर्स टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और अब महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन में उसका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रही पुणेरी पलटन टेबल टेनिस से होगा, जिसे जीतना उसका लक्ष्य होगा।
एक जीत भी बेंगलुरु स्मैशर्स को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी, जबकि एक हार उसके लीग के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को कमजोर कर सकती है।
बेंगलुरु स्मैशर्स को उम्मीद होगी कि उसकी भारतीय सुपरस्टार मनिका बत्रा अपनी जीत के लय को बनाए रखते हुए योगदान देती रहें। इसके अलावा किरिल गेरासिमेंको और नतालिया बाजोर भी फ्रेंचाइजी के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा खेल रहे हैं।
पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले से पहले किरिल ने कहा, “पिछले कुछ मुकाबले वास्तव में कठिन थे, लेकिन गत चैंपियन चेन्नई लायंस के खिलाफ जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है। हम में विश्वास जगा है कि हम हमेशा वापसी कर सकते हैं। हम पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के खिलाफ अगले मुकाबले में लड़ने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हैं।”
दूसरी ओर, पुनेरी पलटन टेबल टेनिस भी अच्छी फॉर्म में है। उसने दबंग दिल्ली टीटीसी और टेबल टॉपर्स गोवा चैलेंजर्स के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं। उसे अपने अंतरराष्ट्रीय स्टार वर्ल्ड नंबर 23 उमर अस्सर के अलावा अपने युवा खिलाड़ियों मानुष शाह और अर्चना कामथ पर भरोसा रहेगा, जो अच्छी लय में हैं।
मानुष ने इस मैच से पहले कहा, “हम शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उमर अस्सर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हमें ठोस शुरुआत दी है। इस लीग में सभी फ्रेंचाइजी वास्तव में काफी अच्छी हैं। हम एक दिन में एक मुकाबले के बारे में सोचते हैं। अभी हमारा ध्यान अगले मुकाबले पर है, जिसे हम जीतना चाहते हैं।”
टीमें-
बेंगलुरु स्मैशर्स
कोच: सचिन शेट्टी, वेस्ना ओजस्टरसेक
खिलाड़ी: मनिका बत्रा, किरिल गेरासिमेंको, सनिल शेट्टी, नतालिया बाजोर, पोयमंती बैस्या और जीत चंद्रा।
पुनेरी पलटन टेबल टेनिस
कोच: एन रविचंद्रन, जोल्टन बटोर्फी
खिलाड़ी: उमर अस्सर, मानुष शाह, अर्चना कामथ, स्नेहित एसएफआर, अनुषा कुटुम्बले और हाना माटेलोवा