शी चिनफिंग के कूटनीति विचार पर अनुसंधान केंद्र स्थापित होने का समारोह 20 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। शी चिनफिंग के कूटनीति विचार पर अनुसंधान केंद्र चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा चीनी अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान के साथ सहयोग करने के आधार पर स्थापित किया है। इस संस्था का उद्देश्य, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कूटनीतिक विचारों का अनुसंधान और प्रसार करना है।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इस अवसर पर कहा कि शी चिनफिंग ने विशेषता वाली नयी विचारधारा और पहल का सिलसिला प्रस्तुत किया है। उनके विचार से चीन के कूटनीतिक कार्यों की दिशा मार्गदर्शित हुई है।
वांग यी ने कहा कि आज जब विश्व अभूतपूर्व परिवर्तन का सामना कर रहा है, तब हमें शी चिनफिंग के विचार के अनुसार चीनी विशेषता वाले कूटनीतिक कार्यों का नया अध्याय स्थापित करना चाहिये। ताकि चीनी राष्ट्र के पुन:रुत्थान तथा मानव की प्रगति के लिए अधिक योगदान पेश किया जा सके।