रायगढ़ जिले में उरण के पास स्थित आईएन करंजा स्टेशन में भारतीय नौसेना के प्रथम दो मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्र का मंगलवार को उद्घाट किया गया है। पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल अजित कुमार ने स्टेशन के अंदर स्थापित उन्नत संयंत्र का उद्घाटन किया।
14 करोड़ रुपये की लागत वाला यह संयंत्र पूरी तरह घरेलू है और भारतीय कंपनियों की मदद से स्थापित किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि इस सौर विद्युत संयंत्र के साथ नौसेना को उम्मीद है कि बिजली बिल में लगभग 3.65 करोड़ रुपये वार्षिक की बचत होगी, क्योंकि यह करंजा स्टेशन की वार्षिक बिजली जरूरतों का लगभग एक-तिहाई पूरा करेगा।
घरेलू स्तर पर निर्मित सौर पैनल्स, ट्रैकिंग टेबल्स और इनवर्टर्स के अलावा संयंत्र एक अत्याधुनिक सिंगल-एक्सिस सन ट्रैकिंग प्रौद्योगिकी से ग्रिड-इंटरकनेक्टेड है, जिसकी मॉनिटरिंग और कंट्रोल पूरी तरह कंप्यूटरीकृत है।
अधिकारी ने कहा, “यह परियोजना यहां नौसेना स्टेशन की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल और सौर ऊर्जा के दोहन की दिशा में नौसेना का एक महत्वपूर्ण कदम है।”