पनवेल स्थित अपने खेतों में ट्रैक्टर पर घूमने के बाद अब सलमान खान ने धान के पौधे रोपकर अपना समय बिताया है। बॉलीवुड अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने खेत में कुछ धान के पौधे लगाते देखे जा सकते हैं। उन्होंने एक नीली बेसबॉल टोपी के साथ लुक को पूरा करते हुए एक ग्रे टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हैं।
क्लिप के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “धान रोपने का काम पूरा हुआ।” उनके वीडियो को अब तक 30 लाख बार देखा जा चुका है।
सलमान के प्रशंसक खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकें। एक ने लिखा, “एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे भाईजान।” अन्य ने लिखा, “लव यू सलमान, तुम सबसे बेस्ट हो।”
वहीं सोमवार को सलमान ने ट्रैक्टर की सवारी की थी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था। अभिनेता लॉकडाउन के दौरान से ही पनवेल के फार्महाउस में ठहरे हुए हैं।