in ,

प्रियंका चोपड़ा का प्रशंसकों के नाम प्रेरणादायक संदेश

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक प्रेरक पोस्ट साझा किया है। प्रियंका लिखती हैं, “आज की चुनौतियों को हमारे कल के बेहतर सपने को हासिल करने से नहीं रोकने देना है।”

इस पोस्ट के कैप्शन में वह लिखती हैं, “इसे समझें!”

प्रियंका के इस पोस्ट पर आए कमेंट्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि मानों उनके प्रशंसकों को उनसे ऐसे ही प्रेरणादायक शब्दों का इंतजार था।

एक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे इस तरह के मोटिवेशन की जरूरत थी। साझा करने के लिए शुक्रिया।”

किसी और ने लिखा, “आपके सफर ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। आप कई लोगों के लिए आदर्श हैं।”

प्रियंका जल्द ही मनोरंजन जगत में अपने बीस साल पूरे करेंगी। इस वक्त वह अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में हैं।

सनी लियोनी ‘बोरिंग होम जिम’ में वापस आकर उदास हैं

बिहार में कारोना के अब 31,691 मरीज, अब तक 212 मौतें