अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने मंगलवार को अपना जन्मदिन अकेले ही मनाया और इस दौरान उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आई। उन्होंने कहा, “इस बार जन्मदिन को सेलिब्रेट करने का कोई प्लान नहीं है। दिन में मैंने वर्चुअली अपने करीबियों से मुलाकात की। घर पर रह रहे मुझे मेरे परिवार की बहुत याद आई, ऐसे में उनके साथ एक बेहतर वक्त बिता पाना ही मेरे लिए सबसे अच्छा होता।”
जैकलीन ने आगे कहा, “लेकिन इस वक्त हम जिस स्थिति में हैं, हमें वीडियो कॉल से ही काम चलाना होगा। उम्मीद करती हूं कि जल्द ही मैं अपने माता-पिता और भाई बहनों से मिल पाऊं और उनके गले लग पाऊं।”
पिछले कुछ सालों में जैकलीन ‘मर्डर 2’, ‘किक’, ‘जुड़वा 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। डांस पर आधारित शो ‘झलक दिखला जा’ के नौवें सीजन के साथ एक जज के तौर पर उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया।
जैकलीन अकसर अपने 4.4 करोड़ इंस्टाग्राम फैमिली में सकारात्मकता का प्रसार करती रहती हैं।