राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को तीसरी बार चुने गए परिमल नाथवानी को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नाथवानी आंध्र प्रदेश से तीसरी बार राज्य सभा के लिए चुन कर आए हैं। वो पहली बार 2008 में और फिर दूसरी बार 2014 में राज्य सभा के लिए चुने गए थे।
राज्य सभा के सेक्रेटरी जनरल दीपक वर्मा और दूसरे अधिकारी भी शपथ के दौरान मौजूद रहे।