सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने सॉवरेन गारंटी बांड से 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई है। बीएसएनएल ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि बांड को सुबह 10:30 बजे खोला और 12 बजे बंद कर दिया गया। कंपनी को 17,170 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं, लेकिन बांड के मंजूर आकार के हिसाब से 8,500 करोड़ रुपये ही स्वीकार किए गए।
बांड को दोगुना से अधिक अभिदान मिला। यह धन उगाहने वाले बीएसएनएल के पुनरुद्धार पैकेज का हिस्सा है, जिसकी घोषणा सरकार ने पिछले वर्ष अक्टूबर में की थी।