in ,

बतौर अभिनेता यह साल बेहतर गया : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस साल ‘सीरियस मैन’ और ‘रात अकेली है’, जैसी बड़ी रिलीज दी। अभिनेता का कहना है कि यह साल बतौर अभिनेता अच्छा गुजरा। साल 2020 में नवाजुद्दीन को दो सीरियलों में देखा गया। उन्होंने ‘रात अकेली है’ में जतिल यादव और ‘सीरियस मैन’ में अयान मणि की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

2020 को याद करते हुए नवाजुद्दीन ने आईएएनएस से कहा, “एक इंसान होने के नाते यह साल मेरे लिए ठीक वैसे गुजरा जैसे दूसरे लोगों का, लेकिन एक अभिनेता की नजर से देखें तो, इस साल दो फिल्म रिलीज हुईं ‘सीरियस मैन’ और ‘रात अकेली है’।”

उन्होंने कहा, “हमें लोगों से फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, इसलिए बिना शक के मैं कह सकता हूं कि एक अभिनेता के नाते यह साल अच्छा गुजरा।”

राम मंदिर के लिए धन संग्रह का अभियान मप्र में जनवरी से

भारत को अपनी लॉजिस्टिक लागत 7 से 8 प्रतिशत कम करने की जरूरत : रिपोर्ट