दुनिया में कोविड-19 मामलों की संख्या 13.22 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 28.7 लाख के पार हो गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अब मामलों की संख्या 13,22,93,566 और मरने वालों की संख्या 28,71,642 हो गई है।
वहीं दुनिया में कोरोनावायरस महामारी का सबसे बुरा प्रकोप अब भी अमेरिका झेल रहा है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 3,08,45,915 मामले और 5,56,509 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। वहीं 1,31,00,580 मामलों और 3,36,947 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
ऐसे देश जिनमें कोरोनावायरस के 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें भारत (1,26,86,049), फ्रांस (49,02,025), रूस (45,46,307), यूके (43,79,033), इटली (35,86,707), तुर्की (35,79,185), स्पेन (33,17,948), जर्मनी (33,17,948), जर्मनी, (29,09,902), कोलम्बिया (24,68,236), पोलैंड (24,56,709), अर्जेंटीना (24,28,029) और मैक्सिको (22,56,509) हैं।
वहीं मौतों के मामले में मेक्सिको 2,04,985 आंकड़ों के साथ तीसरे नंबर पर है।
50 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में भारत (1,65,547), ब्रिटेन (1,27,126), इटली (1,11,747), रूस (99,431), फ्रांस (97,431), जर्मनी (77,245), स्पेन (75,911), कोलंबिया (64,524), ईरान (63,506), अर्जेंटीना (56,634), पोलैंड (55,065), पेरू (53,138) और दक्षिण अफ्रीका (53,032) हैं।