in ,

भारत में कोरोना के 2.35 लाख नए मामले, 871 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को साझा की। जबकि बीते एक दिन में 871 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई है।

देश में कुल 20,04,333 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट 4.91 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटों में 3,35,939 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 17,59,434 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 72.57 करोड़ हो गई है।

देश में बीते 24 घंटों में लोगों को 56 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई। इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 165.04 करोड़ तक पहुंच गया है।

जबकि 12 करोड़ से ज्यादा खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

साहेर बंबा: गाने की बात करें तो इमरान हाशमी गाना देने की हिट मशीन हैं

कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, कुल केस 36.94 करोड़ हुए