ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ गुरुवार को अपना 96वां जन्मदिन सैंड्रिंघम में सेलिब्रेट करेंगी, जहां उनके साथ उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी शामिल होंगे। द रॉयल फैमिली अकाउंट ने ट्विटर पर उनके जन्मदिन के मौके पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह दो घोड़ों के साथ नजर आ रही हैं।
ट्विटर के कैप्शन के जरिए बताया गया कि महारानी की ये तस्वीर विंडसर कैसल के मैदान पर खिंची गई है जिसमें उनके दो घोड़े बायबेक केटी और बायबेक नाइटिंगेल भी दिखाई दे रहे हैं।
एलिजाबेथ ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली सम्राट हैं। महारानी ने 1952 में सिंहासन संभाला था। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लेबर नेता कीर ने एलिजाबेथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उनके जन्मदिन के मौके पर तोपों की सलामी दी जाएगी।
एलिजाबेथ को बार्बी डॉल तोहफे के तौर पर दी जाएगी। ये बार्बी डॉल उनकी कॉपी है। बार्बी डॉल को ब्लू रिबन से सजा खूबसूरत गाउन पहनाया गया है। वहीं टियारा से भी सजाया गया है, जो एलिजाबेथ ने अपने शादी के दिन पहना था।