कोरोनावायरस महामारी से मरने वाले लोगों की वैश्विक संख्या 90 हजार के आंकड़े के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, पूरी दुनिया में रात 12.25 बजे (1625जीएमटी/ स्थानीय समयानुसार) तक कोविड-19 संक्रमण के चलते कुल 90,057 लोगों की मौत हुई।
वैश्विक रूप से इटली में सबसे अधिक कुल 17,669 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहां कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा एक लाख 39 हजार 422 है। इसके बाद कुल एक लाख 52 हजार 446 संक्रमित मामलों सहित 15,238 मौतों के साथ स्पेन में स्थिति सबसे अधिक गंभीर है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, अमेरिका में सबसे अधिक चार लाख 32 हजार 579 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि देश में महामारी के चलते 14,831 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।