अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समूह ने कोविड-19 महामारी के बीच दुनिया के सबसे गरीब देशों के लिए अस्थायी ऋण राहत प्रदान करने के जी20 समूह के फैसले का स्वागत किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मलपास और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉजीर्वा द्वारा बुधवार को जारी एक संयुक्त बयान के हवाले से कहा, दुनिया के सबसे गरीब देशों ने आधिकारिक द्विपक्षीय ऋण की अदायगी को स्थगित करने का अनुरोध किया था।
उन्होंने आगे कहा, ऐसे में हमारे आान पर यह निर्णय लेने के लिए हम जी20 समूह के निर्णय का स्वागत करते हैं।
बयान में आगे कहा गया, यह एक शक्तिशाली व तेजी से काम करने वाली पहल है, जिसके माध्यम से लाखों कमजोर लोगों के जीवन और आजीविका की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया जा सकेगा।