भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बंदी की वजह से विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों, विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने के निर्णय का स्वागत किया है। नड्डा ने कहा है कि पार्टी देशहित और जनहित में प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का स्वागत करती है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड -19 से लड़ाई में हमारी सरकार ने हर जरूरतमंद की हर संभव मदद की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया था, जिसका फायदा देश के करोड़ों जरूरतमंद को मिल रहा है।
नड्डा ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी में इजाफा करना और न्यूनतम मजदूरी के दिन की सीमा को बढ़ाना भी एक सराहनीय कदम है। इस कदम से देश के 5 करोड़ से अधिक मजदूर लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी श्रमिकों चाहे ठेका मजदूर हो या प्रवासी मजदूर, महिला श्रमिक हो या बाल मजदूर, के हित में कई सराहनीय कदम उठाये। उन्होंने श्रमिकों के शोषण को रोकने के लिए जहां कानूनी सुरक्षा प्रदान की, वहीं उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए भी प्रयास किए।