देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य पंजाब में महज 20 दिन में 100 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह जानकारी बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट के जरिए दी।
उन्होंने कहा, हमने 100 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद पूरी कर ली है।
पंजाब में चालू रबी विपणन सीजन में 135 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि पंजाब समेत देश के अन्य सभी प्रदेशों में इस साल 15 अप्रैल को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई है।