जामिया दंगों के आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 31 मई 2020 तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आसिफ इकबाल तन्हा की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजे जाने की पुष्टि आईएएनएस से रविवार रात दिल्ली पुलिस प्रवक्त एसीपी अनिल मित्तल ने की। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, “आसिफ इकबाल तन्हा को 16 दिसंबर 2019 को थाना जामिया नगर में दर्ज एफआईआर नंबर 298/19 के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आसिफ इकबाल तन्हा नामजद आरोपी था।”
आरोपी को साकेत स्थित मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 31 मई 2020 तक के लिए उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अबुल फजल इन्क्लेव, शाहीन बाग इलाके में रह रहा था। 24 साल का यह आरोपी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का पर्सियन भाषा का बीए थर्ड इअर का छात्र है। पुलिस की छानबीन में ही इस बात का खुलासा हुआ कि आसिफ इकबाल तन्हा स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑगेर्नाइजेशन का भी सक्रिय सदस्य है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, “आसिफ तन्हा जेसीसी का भी सक्रिय सदस्य है। दिसंबर 2019 में इसकी ऑर्गेनाइजेशन ने जामिया में जो विरोध प्रदर्शन और हिंसा फैलाई उसमें भी इसकी प्रमुख भूमिका थी। पता चला है कि यह उमर खालिद, शरजील इमाम, मीराना हैदर और शफूरा का भी बेहद करीबी और विश्वासपात्र था। इन सबने मिलकर सीएए के विरोध में हिंसा भड़काने में अहम भूमिका अदा की थी।”