बिहार में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 60 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,579 हो गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को 60 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें खगड़िया के 15, भागलपुर के 12, बांका के 11, नालंदा, मधुबनी एवं दरभंगा के 6-6, सुपौल के दो, कटिहार एवं गोपालगंज के एक-एक मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1579 तक पहुंच गई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में 167 और मुंगेर में 133 हैं।
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक हो चुके हैं।