दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस से मरने वाले 34 नए मरीजों की संख्या जारी की है. इसके बाद अब राज्य में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 905 हो गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,366 नए मामले सामने आए हैं.
राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 31,309 हो गई. इनमें से 11,861 कोरोना मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 18,543 एक्टिव कोरोना मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने कोरोना पर अपना आधिकारिक बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि 34 कोरोना मरीजों की मृत्यु 28 मई से 7 जून के बीच हुई है. राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स (Corona Hotspot) की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 188 हो चुकी है. रविवार तक राज्य में हॉटस्पॉट्स की संख्या 169 थी.
दिल्ली सरकार के मुताबिक 14,556 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. इन सभी व्यक्तियों का इलाज दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य टीम फोन के माध्यम से कर रही है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sishodia) ने कहा कि 15 जून तक यहां 44 हजार केस होंगे और करीब 6600 बेड की जरूरत होगी. 30 जून तक एक लाख केस पहुंच जाएंगे और करीब 15 हजार बेड की आवश्यकता होगी.
इसी तरह 15 जुलाई तक 2 लाख केस हो जाएंगे और 33 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी. वहीं 31 जुलाई तक करीब 5.5 लाख केस हो जाएंगे और उसके लिए करीब 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी.