राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या तीव्र गति से बढ़ रही है। एक ओर सरकारी आंकड़े जो 984 मौतों की बात करते हैं तो वंही दूसरी ओर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का मानना है कि दिल्ली में दो हजार से अधिक मौतें हुईं हैं। गौरतलब है कि इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी में श्मशान घाटों पर कोरोना से मरने वालों के शवों का ढेर लग रहा है और श्मशान घाटों के हालात भयावह हैं। बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 34,687 मामले आए हैं और 1,085 मौतें हुई हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कुल मामलों में तीसरे स्थान पर है।
हालाँकि, दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट को सिर्फ कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए रिजर्व किया गया है। सोमवार को ही एमसीडी ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर लोगों की हिदायत दी थी कि सामान्य मौत वाले शवों का यहां पर अंतिम संस्कार न किया जाए। ऐसे में यहां अंतिम संस्कार के लिए ज्यादा संख्या में शवों के पहुंचने से दिनों दिन हालात के भयावह होने का अंदाजा लगता है।
रिपोर्ट के अनुसार कोविड मरीजों के लिए रिजर्व साउथ एमसीडी के पंजाबी बाग श्मशान घाट रोजाना शवों से भर जाता है। जिससे शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। गुरुवार को पंजाबी बाग श्मशान घाट में दर्जनों शवों के एक साथ अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी वायरल हुआ।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो को ट्वीट किया
पंजाबी बाग शमशान घाट, दिल्ली
भयावह …यहां विज्ञापन लगवाइए केजरीवाल जी
सबसे ज्यादा लोग यहीं आ रहे हैं आजकल pic.twitter.com/cEHuYgLohX— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 11, 2020
इस वीडियो में लाइन से एक साथ दर्जनों शव जलते दिख रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति कहता है कि यहां शमशान घाट भर गया है और शवों को जलाने की जगह नहीं है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो को ट्वीट कर बोले, “पंजाबी बाग शमशान घाट, दिल्ली।। यहां विज्ञापन लगवाइए केजरीवाल जी, सबसे ज्यादा लोग यहीं आ रहे हैं आजकल।”
कांग्रेस नेता अलका लांबा का ट्वीट
अलका लांबा ने भी एक वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें भी दर्जनों शव जलते दिख रहे हैं। अलका लांबा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखती हैं, घरों में रहें, परिवार के साथ रहें, सुरक्षित रहें, लगातार हाथ धोते रहें, मास्क और हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें।। यह हाल है दिल्ली के पंजाबी बाग़ श्मशान घाट का।।
घरों में रहें, परिवार के साथ रहें, सुरक्षित रहें, लगातार हाथ धोते रहें, मास्क और हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें..
यह हाल है दिल्ली के पंजाबी बाग़ श्मशान घाट का…. ?. #Covid_19 #Lockdown5 #Unlock1 #Delhi #India #SpeakUpDelhi #HealingDelhi pic.twitter.com/nOW5ShRWOE
— Alka Lamba ??? (@LambaAlka) June 11, 2020
हालाँकि, राष्ट्रीय राजधानी में मौतों को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन का रुख भी दिल्ली सरकार को लेकर हमलावर है। अजय माकन ने दिल्ली में देश में सबसे ज्यादा मृत्यु दर होने की आशंका जताई है। इन्होंने ट्वीट कर कहा, “कुल 2098 का कोविड प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ, लेकिन सरकार सिर्फ 984 मौत दिखा रही है। साउथ डीएमसी में 1080, नार्थ डीएमसी 976, ईस्ट डीएमसी में 42 लोगों की मौत हुई। इस तरह दिल्ली में मृत्यु दर 6.4 प्रतिशत है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है या फिर गुजरात के बाद सबसे ज्यादा है।”
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को राष्ट्रीय राजधानी में नहीं बढ़ाया जाएगा। जैन ने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन का विस्तार नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लग रही अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है कि शहर लॉकडाउन में वापस लगाया जाएगा। वहीं दिल्ली नगर निगम द्वारा कोविड-19 से 2,098 मौतों के दावे पर जैन ने कहा, “वे उन ब्योरों को हमारे पास क्यों नहीं भेजते?” आप सरकार ने इस दावे का खंडन किया है।