लॉकडाउन की इस अवधि में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की कई सारी छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं। इस बीच अभिनेत्री कृति सैनन को भी पता चला है कि खाना पकाना भी उन्हें आनंद दे सकता है। कृति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ लजीज पकवानों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें चिकन इन मशरूम सॉस और प्रॉन करी जैसी डिशेज शामिल हैं।
लॉकडाउन में कृति ने बेकिंग में भी अपना हाथ आजमाया। उनकी बहन नूपुर भी हेयरस्टाइलिंग को आजमाती नजर आईं। नूपुर ने हाल ही में कृति का हेयर कट कराया।
इस बीच कृति ने सोशल मीडिया पर घरेलू हिंसा पर एक कविता साझा कर समाज में जागरूकता लाने की कोशिश कीं और इसके साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर्स से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उनके हिस्से का भुगतान करने की भी अपील कीं।
आने वाले समय में अभिनेत्री ‘मिमी’ नामक एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार एक सरोगेट मदर का है।