चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 जून को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मई में चीन में उत्पादन बहाली से प्रमुख आर्थिक सूचकांक में लगातार सुधार आया है।
आंकड़े बताते हैं कि उत्पादन क्षेत्र में मई में पिछले साल की तुलना में देश में बड़े पैमाने वाले उद्योगों की वृद्धि दर में 4.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो अप्रैल की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक है। मांग के क्षेत्र में मई में पिछले साल की तुलना में सामाजिक उपभोक्ता सामान के कुल खुदरा रकम में 2.8 प्रतिशत की कमी आयी है। जनवरी से मई तक देश में निश्चित निवेश में 6.3 प्रतिशत की कटौती आयी है, जिसमें उच्च तकनीक उद्योग और सामाजिक क्षेत्र के निवेश में वृद्धि दर में बढ़ोतरी आयी है।
रोजगार के क्षेत्र में मई में देश के शहरी और कस्बों में बेरोजगार दर 5.9 प्रतिशत थी, जो अप्रैल की तुलना में 0.1 प्रतिशत कम होती है।
विश्लेषकों का मानना है कि हाल में विदेशों में महामारी और विश्व आर्थिक परिस्थिति और गंभीर व जटिल होती है। चीन में आर्थिक प्रचलन भी अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है।