सुप्रीम कोर्ट की कड़ी शर्तों को लागू करते हुये पुरी में जगन्नाथ यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा में अधिकतम 500 लोगों को रथ खींचने की अनुमति है। शहर में कर्फ्यू के हालात हैं और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। लोग अपने घरों से ही टीवी पर रथयात्रा का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई देते हुये ट्वीट कर लिखा, “रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा कोविड-19 का सामना करने के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने कामना की कि यह अवसर लोगों के जीवन में खुशियां, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्य लेकर आए। उन्होंने लिखा, “जय जगन्नाथ।”
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भगवान जगन्नाथ के चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, “रथ यात्रा के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। भगवान जगन्नाथ सभी के जीवन में खुशहाली लाएं, जय जगन्नाथ।”
गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रथ यात्रा की सशर्त अनुमति दे दी थी। अदालत ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार और मंदिर कमेटी समन्वय के साथ काम करेंगे। स्वास्थ्य निर्देशों का पूरा पालन किया जाए। ध्यान रहे कि इससे पहले कोर्ट ने यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन रथ यात्रा पर रोक लगाने वाले आदेश में बदलाव की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गयी।