in ,

गीता कपूर से फराह खान: हम अच्छे-बुरे समय से एक साथ गुजरे

निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने कोरियोग्राफर गीता कपूर के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है। फराह ने इंस्टाग्राम पर गीता के साथ पुराने दिनों की एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “हमने वाकई अच्छे बुरे दिन साथ गुजारे। जन्मदिन की शुभकामनाएं गीता। तुमने मेरे बच्चों के पैदा होने से पहले ही मुझे एक तरह से मां बना दिया था। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।”

गीता ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “लव यू सो मच मम्मा।” फराह की तस्वीरों को देखते हुए अनिल ने लिखा, “आप दोनों बहुत सुंदर और सेक्सी दिख रही हैं।”

उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने लिखा, “आप दोनों को प्यार .. उन्होंने मेरे पहले गाने . हैप्पी बर्थडे को कोरियोग्राफ किया था।”

दिल्ली : होम आइसोलेशन में 16 हजार रोगी, 10 हजार कोरोना बेड पड़े हैं खाली

प्रधानमंत्री चुनौतीपूर्ण समय में दिल्लीवासियों की मदद के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह