इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनजेर ओले गनर सोल्सजाएर ने युवा खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड की तारीफ की है। 18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने बोर्नमाउथ के खिलाफ खेले गए मैच में दो गोल करते हुए टीम को 5-2 से जीत दिलना में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद शनिवार को मैनजेर ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने वाएने रूनी को भी इसी उम्र में देखा था जिसमें ग्रीनवुड हैं। ग्रीनवुड एक विशेषज्ञ फिनिशर और गोल स्कोरर हैं। वह जानते हैं कि मैदान पर उन्हें गेंद से क्या करना है।”
सोल्सजाएर ने कहा है कि ग्रीनवुड की तुलना रूनी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से करना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा, “अगर वह निशाना लगाते हैं तो गोल करते हैं। वह समय के साथ बेहतर हो जाएंगे और उनके सामान्य खेल में सुधार हुआ है। मैं उनकी तुलना रूनी और रोनाल्डो से नहीं करूंगा, यह सही भी नहीं है और वह अपना करियर खुद बनाएंगे। वह अपने हिसाब से चीजें करेंगे।”