in ,

कर्नाटक में ब्राह्मणों को जारी होगा जाति व आय प्रमाणपत्र

कर्नाटक सरकार सामाजिक व आर्थिक विषता झेल रहे बाह्मण समुदाय को जाति और आय प्रमाणपत्र जारी करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, सभी 30 जिलों के तहसीलदारों को अधिसूचना जारी कर ब्राह्मणों को जाति व आय प्रमाणपत्र जारी करने को कहा गया है, ताकि इस समुदाय के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें और छात्रवृत्तियां पा सकें।

कर्नाटक राज्य बाह्मण विकास बोर्ड ने 10 जून को मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से ब्राह्मण समुदाय को जाति व आय प्रमाणपत्र जारी करवाने की अपील की थी। उसके एक माह बाद अधिसूचना जारी की गई है।

राज्य की 7 कारोड़ की आबादी में ब्राह्मण जाति के लोगों की संख्या 3 फीसदी है।

दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों के पास यातायात रफ्तार पर ब्रेक लगा रहे ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा : अध्ययन

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की