बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के.अब्दुल मोमेन ने स्पेन से अपील की है कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से म्यांमार पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का आग्रह करे। उन्होंने कहा कि म्यांमार द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने की प्रतिबद्धता को पूरा कराने के लिए ऐसा किया जाना चाहिए।
मोमेन ने रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार को लगातार समर्थन देने के लिए स्पेन सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
बांग्लादेश में निवर्तमान स्पेनिश राजदूत अलवारो डी सलास जिमेनेज डी अजकारेट ने कहा कि स्पेन को गर्मी के मौसम में कृषि के लिए श्रमिकों की आवश्यकता होगी।
मोमेन ने निवर्तमान दूत से अनुरोध किया कि वे बांग्लादेश के मौसमी श्रमिकों को काम देने पर विचार करें क्योंकि उनके पास कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञता है।
मोमेन ने जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से निपटने के लिए बांग्लादेश की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना की दिसंबर 2019 में मैड्रिड की सफल यात्रा को याद किया।
स्पेन के निवर्तमान राजदूत ने रविवार दोपहर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में मोमेन से विदाई मुलाकात की।
मोमेन ने बांग्लादेश की मौजूदा निवेश अनुकूल योजनाओं का उल्लेख करते हुए विशेष रूप से बांग्लादेश के साथ ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में विशेषज्ञता साझा करने के साथ-साथ स्पेन से अधिक निवेश का आह्वान किया।
उन्होंने उल्लेख किया कि बांग्लादेश ने अमेरिका को 65 लाख पीपीई किट का निर्यात किया है और साथ ही साथ कोरोना महामारी के दौरान कई देशों को रेमेडिसविर और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं की आपूर्ति की है। उन्होंने कहा कि स्पेन पीपीई और कोविड-19 की रोकथाम एवं उपचार से संबंधित अन्य दवा उत्पादों के लिए बांग्लादेश पर भरोसा कर सकता है।