चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति (सीपीपीसीसी) का वार्षिक पूर्णाधिवेशन 21 मई को पेइचिंग में उद्घाटन हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्र के नेतागण पूर्णाधिवेशन में उपस्थित हुए।
आम तौर पर चीन में सीपीपीसीसी का आयोजन हर साल नियमित रूप से 3 मार्च को उद्घाटित होता है, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इस वर्ष यह सम्मेलन स्थगित हुआ, जो पिछले 22 सालों में पहली बार है। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत पार्टी और राष्ट्र के नेतागण पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले सीपीपीसीसी सदस्यों के साथ महामारी के खिलाफ लड़ाई में शहीदों और गुजर चुके देशबंधुओं के प्रति मौन खड़े होकर शोक व्यक्त किया।
बता दें कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी राष्ट्रीय शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो चीनी विशेषता वाली क्रियाविधि बंदोबस्त है। जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में चीन की राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में अहम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया जाता है, जो राष्ट्रीय राजनीतिक जीवन में खास भूमिका निभाता है।
साल 2019 में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनायी गई। सीपीपीसीसी के सदस्यों ने देश में गरीबी उन्मूलन, नवाचार विकास आदि देश के आर्थिक सामाजिक विकास से संबंधित मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में राय और सुझाव पेश किए, जिनमें अधिकांश को नीतिगत दस्तावेजों के रूप में बदला गया।
पूर्णाधिवेशन के उद्घाटन समारोह में सीपीपीसीसी के अध्यक्ष वांग यांग ने कहा कि सीपीपीसीसी के सदस्यों ने उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाने में सुझाव पेश किए, जिन्होंने नागरिकों के कल्याण और सामाजिक विकास को संवर्धन मिला है।
मौजूदा सात दिवसीय पूर्णाधिवेशन में चीन के विभिन्न पार्टियों, समुदायों, विभिन्न जातियों और जगतों से आए 2 हजार से अधिक सीपीपीसीसी सदस्य भाग ले रहे हैं। वे राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की स्थाई मामला कमेटी की कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श करेंगे, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनकर विचार विमर्श करेंगे। चीन में पहला नागरिक संहिता के मसौदे पर विचार विमर्श करेंगे और राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास से संबंधित उसूलों, नीतियों को लेकर सुझाव पेश करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)।